बलरामपुर
एक बाइक पर 3 नाबालिग समेत 4 थे सवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,12 मार्च। आज सुबह राजपुर से गोपालपुर पहुंच मार्ग पतरातू डीएवी स्कूल के समीप सुबह दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से राजपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
घटना शनिवार सुबह करीब 10.30 की है, जहां मुरका निवासी 40 वर्षीय शकील पिता अजबुद्दीन साथ में 44 वर्षीय मनसूर पिता कुर्बान बाइक पर सवार होकर राजपुर की ओर आ रहे थे। पतरातू डीएवी स्कूल के समीप सामने से ग्राम करवा निवासी 18 वर्षीय प्रेमसाय समेत 3 नाबालिग बाइक में सवार होकर राजपुर की ओर से करंवा गांव जा रहे थे। तभी दोनों बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिडं़त हो गई।
हादसे में मौके पर शकील की मौत हो गई है। सूचना उपरांत तत्काल मौके पर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह अपने स्टाफों के साथ पहुंच ग्रामीणों की मदद से तीन नाबालिग सहित पांच घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद तीन की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।


