बलरामपुर

रेत खदान नीलामी की मांग, पार्षद ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
08-Mar-2022 8:15 PM
रेत खदान नीलामी की मांग, पार्षद ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,8 मार्च।
वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद व जिला योजना समिति के सदस्य पुरन चंद्र जायसवाल ने रेत खदान का आबंटन नीलामी के संबंध में राज्यपाल के नाम राजपुर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में पुरन चंद्र जायसवाल ने कहा है कि बलरामपुर जिले में गौण खनिज साधारण रेत खदान ( कुल 04 समूहों) का आवंटन नीलामी के माध्यम से किये जाने हेतु निविदा आमंत्रण की सूचना का प्रकाशन किया गया था। जिसे बाद में अपरिहार्य कारण बताकर अगामी आदेश पर्यन्त स्थगित कर दिया गया है। ऐसा बार-बार रेत खदान आबंटन नीलामी को कलेक्टर बलरामपुर के द्वारा निरस्त किया जा रहा है। जिससे जिले में रेत का भाव काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है और अवैध उत्खनन भी जोर-सोर से हो रहा है, जिससे राजस्व की भी क्षति हो रही है।

उक्त रेत खदानों का नीलामी समय से किया जाएगा तो रेत की उपलब्धता भी जिले में बढ़ेगी और राजस्व की भी हानी नहीं होगी और न ही रेत का अवैध उत्खनन होगा।

उन्होंने ज्ञापन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए इन 4 खदानों के अलावा जिले में और भी बहुत रेत खदानों की नीलामी राजस्व क्षति को ध्यान में रखते हुए समय से किए जाने की मांग की है।


अन्य पोस्ट