बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 3 मार्च। यूक्रेन में फंसे भारत के छात्रों के साथ मोदी सरकार के द्वारा गैर जिम्मेदार रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई नेता राहुल जीत सिंह एवं डॉ. अमरेश सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही केंद्र सरकार से अपील की कि भारत के छात्रों को सकुशल वापस देश लाया जाए।
एनएसयूआई छात्र नेता राहुल जीत सिंह ने बताया कि मोदी सरकार के द्वारा जिस प्रकार से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने में गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया जा रहा है, उसके विरोध में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा आज प्रदर्शन किया।
राहुल जीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को पूरी संवेदनशीलता के साथ भारतीय छात्रों को वापस स्वदेश लाए जाने की पहल तत्काल करने की आवश्यकता है।
डॉ. अमरेश सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हैं, वह मोदी सरकार सिर्फ राजनीति करने में लगी है, यह बहुत दुर्भाग्यजनक है। सरकार को भारतीय छात्रों की चिंता करते हुए उन्हें वापस लाए जाने के लिए गंभीरता से कार्य करनी करने की आवश्यकता है।


