बलरामपुर

महाशिवरात्रि पर द्वादश ज्योतिर्लिंगों की झांकी
01-Mar-2022 9:01 PM
महाशिवरात्रि पर द्वादश ज्योतिर्लिंगों की झांकी

रामानुजगंज,1 मार्च। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रामानुजगंज इकाई के द्वारा भगवान शिव की अराधना का महापर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में तथा पार्षद अशोक जायसवाल, उमेश गहरवार तथा अरुण अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या में बस स्टैंड समीप द्वादश ज्योतिर्लिंगों की झांकी का प्रदर्शन कर शहरवासियों को महाशिवरात्रि की महत्ता एवं प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उद्देश्यों से अवगत कराया।

द्वादश ज्योतिर्लिंगों की झांकी प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि रमन अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं ध्वजारोहण कर किया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों की झांकी का प्रदर्शन बहुत सुंदर एवं आकर्षक है। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए आमजनों से इनके संदेश को आत्मसात करने की अपील की।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रामानुजगंज शाखा की संचालिका शुभ दीदी ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार तीन दिन तक चलेगा। कार्यक्रम के दरमियान बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े भाई-बहनों के साथ साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट