बलरामपुर
राजपुर, 27 फरवरी। बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सिधमा में छेड़छाड़ के मामले में 4 माह से फरार चल रहे आरोपी सरपंच को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार घटना 27 अक्टूबर 21 की है, जहां पर सिधमा के सरपंच धनसी राम (40 वर्ष) ने गांव की ही एक महिला को उसके घर में पानी पीने के बहाने से घुस कर अकेली पाकर गलत नीयत से पकडक़र जमीन में पटक दिया ओर घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की देते हुए वहाँ से भाग गया। घटना के बाद पीडि़ता आरोपी के डर से अंबिकापुर में किराए के मकान में रहने लगी थी। जिसके बाद पीडि़ता ने 19 नवम्बर 21 को बरियों चौकी में जाकर घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पीडि़ता की रिपोर्ट पर बरियों पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी कर रही थी। लगभग चार माह से फरार चल रहे आरोपी को मुखबिर की सूचना पर बरियों पुलिस ने ग्राम सिधमा स्कूल के पास घेराबंदी करते हुए आरोपी सरपंच धनसी राम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 456, 506 एवं 354 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


