बलरामपुर

अग्नि से वन क्षेत्र को ग्रीष्म ऋ तु में बचाव करना है-पटेल
23-Feb-2022 7:56 PM
अग्नि से वन क्षेत्र को ग्रीष्म ऋ तु में बचाव करना है-पटेल

हरीतिमा नर्सरी में एक दिनी कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 23 फरवरी।
नगर के हरीतिमा नर्सरी में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 22 फरवरी को एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से राजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2022 में तेंदूपत्ता शाखकर्तन, संग्रहण एवं अग्नि बचाव जैसे बातों पर विस्तृत रूप से बलरामपुर के उप प्रबंध संचालक आर बी पटेल वनमंडल बलरामपुर ने जानकारी दी।

श्री पटेल ने बताया कि तेंदूपत्ता शाखकर्तन से अच्छे गुणवत्ता के पत्ते आते हैं, जिससे संग्राहकों को संग्रहण के क्रय मूल्य के साथ-साथ बोनस भी मिलता है, इससे शासन द्वारा संपूर्ण लाभ ग्रामीणों एवं संग्राहकों को मिलता है। इन बातों के अलावा श्री पटेल ने सभी वन कर्मियों को यह सख्त निर्देश दिया है कि अग्नि से वन क्षेत्र को ग्रीष्म ऋ तु में बचाव करना है। जंगल में आग लगने से निकलते हुए तेंदूपत्ता जलकर नष्ट हो जाते हैं, साथ ही साथ वनों में रहने वाले कीड़े मकोड़े तथा भूमि की उर्वरक क्षमता नष्ट हो जाती है, जिसके लिए हम सभी को सजग होकर कार्य करना होगा।

कार्यशाला में मुख्य रूप से आरबी पटेल उप प्रबंध संचालक बलरामपुर, सुरेश सोनी राजपुर प्रबंधक, जाफर हुसैन अंसारी वन क्षेत्रपाल, हरिशंकर सिंह बासेन प्रबंधक, संजय यादव परसागुड़ी प्रबंधक, वनपाल रामप्रताप राही, साधु दुबे, रामानंद यादव, मालती मांझी, रंजीता मिंज व भारी संख्या में फड़मुंशी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट