बलरामपुर
ट्रैक्टर टीपर संचालकों एवं घाट श्रमिकों ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 22 फरवरी।भाजयुमो नेता अश्वनी गुप्ता के नेतृत्व में जिले के रेत खदान के संचालकों द्वारा ट्रैक्टर टीपर संचालकों एवं घाट में श्रमिकों को प्रताडि़त करने को लेकर कलेक्टर के माध्यम से संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सरगुजा संभाग के सरगुजा सूरजपुर एवं बलरामपुर जिले के दिन रेत घाटों को ठेके में दिया गया है। उन घाटों में रेत शासन द्वारा निर्धारित दर पर रेत व पीट पास उपलब्ध नहीं कराया जाता है,जिसके कारण छोटे वाहन संचालकों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ता है। जो अपना घर बना रहे हैं, साथ ही रेत खदानों के ठेकेदार द्वारा खदानों से रेत का उत्खनन बड़ी-बड़ी मशीनों से कर रहे हैं जो पर्यावरण नियमों व शर्तों का उल्लंघन है।
बड़ी मशीनों से उत्खनन से स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनके परिवार में आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है। भाजयुमो नेता अश्वनी गुप्ता के नेतृत्व में 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन सौपने के दौरान जिला मंत्री अजय यादव, नीति अनुसंधान जिला प्रशिक्षण प्रभारी बिट्टू पाल, कृष्णा पासवान बलरामपुर नगर अध्यक्ष मंगलम पाण्डेय, शनि, सिद्धार्थ भक्त एवं कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


