बलरामपुर

मुख्य मार्ग सडक़ का चिंतामणि महाराज ने किया भूमि पूजन
21-Feb-2022 9:25 PM
मुख्य मार्ग सडक़ का चिंतामणि महाराज ने किया भूमि पूजन

राजपुर,21 फरवरी। पहाडख़डुवा-राजपुर कुसमी मुख्य मार्ग सडक़ का भूमि पूजन संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के कर कमलों से संपन्न किया गया। लगभग 4 करोड़ 30 लाख 97 हजार की लागत से 3.85 किलोमीटर लंबाई सडक़ निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जाएगा। पहाड़ खडूआ से राजपुर कुसमी को जोडऩे वाली इस सडक़ में एक स्लैब पुलिया और 8 नग पाइप पुलिया का निर्माण किया जाएगा साथ ही आबादी क्षेत्र में नाली का निर्माण होने से ग्रामीणों की बहुचर्चित मांग पूरी होगी। उन्होंने ग्रामीणों की 20 सालों की पुरानी मांगों को आज भूमि पूजन कर सौगात के रूप में दिया है।
 
सभा को संबोधन दौरान ग्रामीणों ने कोटागहना के बांधपारा स्कूल में हेंडपंप और समतलीकरण की मांग किए तो उन्होंने कहा कि मै घोषणा नहीं करता हूं बिना घोषणा की यहीं ग्रामीणों की मांग को पूर्ण कर देता हूँ।

जिसके लिए ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके पश्चात उन्होंने पहाडख़डुवा पहाड़ी कोरवा हॉस्टल निरीक्षण पर पहुंचे जहां अधीक्षक नदारद मिले इसके पश्चात हॉस्टल में चल रहे हैं मरम्मत कार्यों का औचक निरीक्षण किया और आरईएस एसडीओ धर्मेंद्र गुप्ता को हॉस्टल में चल रहे रिपेयरिंग मरम्मत कार्यों को गुणवत्ता युक्त कराने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि अगर घटिया निर्माण कार्य कराया जाएगा तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान एसडीएम चेतन साहू, तहसीलदार सुरेश राय, थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, निज सचिव नवीन तिवारी, ठेकेदार अतुल सिंह,मनोज अग्रवाल, राजीव गुप्ता,नीलेश जायसवाल, स्वतंत्र राजा मिश्रा, कोटागाना सरपंच अगुस्टिन टोप्पो, उपसरपंच संजय यादव, सचिव रामदिन राम, शिवनाथ यादव,विनीत दुबे, रमेश यादव एवं काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।


अन्य पोस्ट