बलरामपुर

नदी के पानी में लडख़ड़ा कर गिरी महिला, मौत
05-Feb-2022 9:14 PM
नदी के पानी में लडख़ड़ा कर गिरी महिला, मौत

बलरामपुर,5 फरवरी। ग्राम धरतीदामर सोनहरा पंचायत थाना बलरामपुर निवासी मृतिका पुष्पा नगेसिया पति देववंशी नगेसिया (40) ने 5 बजे करीब धान बेचने व धान कुटाई कराने के लिए डूमरखी आई हुई थी, लेकिन घर लौटने में शाम हो गया। वहीं डूमरखी और धरतीदामर के बीच सिंदूर नदी है देर शाम घर वापस लौटते समय साम करीब 8 बजे के लगभग सिंदूर नदी पार करते समय नदी के बीचो-बीच अचानक मृतका का पैर लडख़ड़ा गया, जिससे वह घुटने भर पानी में गिर गई तथा पानी चेहरे के नाक कान और मुंह में घुसने तथा पानी पीने से उसकी मौत हो गई।

इसकी जानकारी सुबह होते ही उसके पति देववंशी को मिला तब जाकर उसने सरपंच व थाना में इसकी सूचना देते हुए सरपंच के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराया। बलरामपुर पुलिस ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु बलरामपुर जिला चिकित्सालय लाया गया और पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट