बलरामपुर

टायर चोरी, नाबालिग समेत 2 पकड़ाए
01-Feb-2022 8:11 PM
टायर चोरी, नाबालिग समेत 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,1 फरवरी।
पुलिस ने क्षेत्र में वाहनों की लगातार हो रही टायर चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन और चोरी के सामान भी जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि बूढ़ाबग़ीचा निवासी जितेन्द्र गुप्ता निवासी ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके स्कूल बस क्रमांक सी.जी.15 एबी 0540 जो स्कूल में संचालित होता है, कोरोना के कारण स्कूल में नहीं चल रहा है, घर पर ही खड़ी थी। 29 जनवरी को बस की तरफ गया तो देखा कि इसके बस का बाई तरफ का पिछला टायर डिस्क सहित नहीं था ईंट लगाकर खड़ा किया हुआ था, आस पास पता किया गया परन्तु पता नहीं चला। रात में कोई अज्ञात चोर के द्वारा बस बाई ओर का टायर चोरी करके ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के निर्देश पर टीम पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 9585 के चालक राजा सोनवानी के द्वारा वाहन में सामान लोडक़र सामान खाली करने राजपुर ले जाना बताया और बताया कि वह अपने मौसी का लडक़ा साथ मिलकर बुढ़ाबगीचा राजपुर में सडक़ किनारे खड़ी स्कूल बस के बांये तरफ का पिछला टायर डिस्क सहित जेक लगाकर व्हील पाना से खोलकर वाहन में लोडक़र अम्बिकापुर ले गए और अपने मकान के पास छुपाकर रखना बताया।प ुलिस ने एक नाबालिग व आरोपी राजा सोनवानी (20) कन्दरी थाना चान्दो जिला बलरामपुर के खिलाफ धारा 379,34 के तहत कार्रवाई  की है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह,सउनि शशिशेखर तिवारी, प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, पंकज पोर्ते, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, विजय सिंह, पवन सिंह, लखेश्वर पैकरा, महिला आरक्षक स्वाती राजवाडे, चालक आरक्षक अजय टोप्पो शामिल थे।


अन्य पोस्ट