बलरामपुर
राजपुर,30 जनवरी। पुलिस ने रेप के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने 28 जनवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 जनवरी की रात 8 बजे कमलेश घासी द्वारा उसकी लडक़ी को मोटर सायकल में बैठाकर अपने घर ले जाकर रेप किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर मामला को विवेचना में लिया और इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देकर उनके मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के निर्देश पर टीम रवाना होकर कमलेश सोनवानी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।
पूछताछ में आरोपी कमलेश सोनवानी उर्फ गुड्डु (30) डिगनगर ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। पुलिस ने धारा 376,323 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, पंकज पोर्ते, महिला प्रधान आरक्षक संतोषी पाण्डेय, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, पवन सिंह, सूरज सिंह, महिला आरक्षक स्वाती राजवाडे, चालक आरक्षक अजय टोप्पो शामिल थे।


