बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,27 जनवरी। आज बलरामपुर जिले के बडक़ीमहरी के डूमरखी में ट्रैक्टर के द्वारा संचालित धान कुटाई मशीन की चपेट में आने से महिला का सिर कट कर धड़ से अलग हो गया। यह घटना सुबह 10.45 से 11 बजे के बीच में तब हुई, जब मशीन चालक ट्रैक्टर स्टार्ट कर महिलाओं के भरोसे धान कुटाई चालू कर छोड़ दिया।
इस घटना के दरमियान करीब 5-6 महिला मृतिका फुलमनिया (46 वर्ष)के साथ में थी, लेकिन किसी को पता तक नहीं चला कि कैसे इतना बड़ा हादसा हो गया। वहां मौजूद एक महिला ने ट्रैक्टर संचालक वासुदेव गुप्ता को आवाज दी, तब आकर आनन फानन में उन्होंने ट्रैक्टर बंद किया और देखा कि सिर और धड़ अलग है।
आरोप है कि इस घटना की सूचना मिलने पर वासुदेव गुप्ता का लडक़ा संदीप गुप्ता आया और ट्रैक्टर को धान कुटाई की मशीन से अलग कर अन्यत्र जगह ले जाकर खड़ा कर दिया और दूसरा ट्रैक्टर लाकर घटना स्थल में खड़ा कर उसी ट्रैक्टर से घटना होना बताया।
गांव वालों ने आरोप लगाते बताया कि यह ट्रैक्टर दूसरा है, जबकि घटना ट्रैक्टर मालिक वासुदेव गुप्ता के द्वारा हुआ है, लेकिन पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से संदीप गुप्ता के द्वारा बताया जा रहा था कि इस ट्रैक्टर से घटना नहीं हुआ है, जिससे घटना हुआ है तथा इस ट्रैक्टर को मैं किराए पर चलाता हूं, ऐसा जानकारी दिया जा रहा था।
थाना प्रभारी बलरामपुर ने ग्रामीणों की बात पर संज्ञान लेते हुए जिस ट्रैक्टर से घटना हुई थी, उसे बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है तथा मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया, वहीं पूरी घटना की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बलरामपुर सुरेंद्र यूके, एसआई मनोज सिंह, आरक्षक अंकित पांडे, दुबे जी तथा सरवन भगत व अन्य पुलिस जवान मुख्य रूप से सक्रिय रहे।


