बलरामपुर
बलरामपुर,27 जनवरी। नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया अपने दो दिवसीय प्रवास पर बलरामपुर जिला पहुंचे। देर शाम प्रभारी मंत्री ने जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से मुलाकात की, जिसके बाद शाम को ही जिले के अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद जिले के गतिविधियों पर जायजा लिया। वहीं आज सुबह प्रभारी मंत्री के द्वारा जिले के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का विस्तार से जानकारी ली।
प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में विकास कार्यों की समीक्षा की गई, साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी अधिकारियों से समीक्षा कर जायजा लिया गया। विकास के कार्य और तेजी से हो, इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है।
प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में अच्छा काम चल रहा है, यहां भी अच्छा काम चले, इसको लेकर बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।


