बलरामपुर
बलरामपुर, 25 जनवरी। नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 26 जनवरी को अम्बिकापुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह अम्बिकापुर स्थित पुलिस ग्राउण्ड में प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगा। समारोह के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। उन्हें पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन ग्राउण्ड बलरामपुर में मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. विनय जायसवाल मनेद्रगढ़ विधायक एवं संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड छत्तीसगढ़ शासन ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रात: 8.58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, 9 बजे ध्वजारोहण/सलामी एवं राष्ट्रगान, 9.02 बजे परेड का निरीक्षण व मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 9.25 बजे पुरस्कार वितरण तथा 10.50 बजे कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।


