बलरामपुर

गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास
25-Jan-2022 5:54 PM
गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 25 जनवरी।
जिला मुख्यालय बलरामपुर में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन भव्य तथा गरिमापूर्ण हो, इस हेतु पुलिस के जवानों द्वारा फाईनल एवं अंतिम रिहर्सल किया गया। गणतंत्र दिवस के अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल प्रशांत कतलम ने आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था का जायजा लिया।

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड बलरामपुर में आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कारणों से मुख्य समारोह सीमित स्तर पर लेकिन गरिमामयी ढंग से आयोजित किया जाएगा। अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर कुन्दन कुमार प्रतीकात्मक रूप से मुख्य अतिथि की भूमिका में थे तथा उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सुबह 9 बजे से समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों का क्रमबद्ध अंतिम रिहर्सल किया गया।

कलेक्टर श्री कुमार ने समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश वाचन, कबूतर एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे को आकाश में छोडऩा एवं समापन आदि कार्यक्रमों के क्रमबद्ध प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। अंत में कलेक्टर द्वारा समारोह आयोजन की सभी तैयारियों की समीक्षा की गयी और कार्यक्रम के गरिमापूर्ण आयोजन के लिये विभिन्न विभागों को दिशा-निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, अपर कलेक्टर एस.एस.पैंकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायाक, संयुक्त कलेक्टर एच.एल.गायकवाड़, डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट