बलरामपुर

राजपुर,21 दिसंबर। बलरामपुर जिले के विकासखंड राजपुर में जनपद सदस्य के लिए उप चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। मतदान के बाद हुई वोटों की गिनती से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी से लगातार आगे रहने से लगभग उनकी जीत तय मानी जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा परिणाम का अंतिम रूप से प्रकाशन सोमवार को किया जाना है।जिसके बाद प्रत्याशी के जीत की घोषणा की जाएगी। राजपुर विकासखंड के अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमांक 11 परसागुड़ी जिसमें नरसिंहपुर चिलमाकला, उधवाकठरा और परसागुड़ी पंचायत के कुल 13 बूथ में गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मतदान के बाद बूथ स्तर पर ही वोटों की गिनती प्रारंभ की गई। वोटों की गिनती से आये रुझान के अनुसार कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हीरामणि सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा समर्थित कौशल्या सिंह से लगभग 193 वोटों से आगे बढ़त ले ली है।
जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग उनकी जीत तय है। परंतु निर्वाचन आयोग द्वारा परिणाम का अंतिम रूप से प्रकाशन सोमवार को किया जाना है। जिसके बाद प्रत्याशी की जीत की घोषणा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व जिला प्रवक्ता सुनील सिंह जनपद प्रत्याशी हीरामणि सिंह के प्रस्तावक थे। इस जीत से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में अपार हर्ष है। सुनील सिंह ने सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा है कि कांग्रेस हमेशा आम लोगों के साथ रहती रही है और भविष्य में भी सब के सहयोग से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करती रहेगी।