बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,20 जनवरी। पुलिस ने दो अलग-अलग छेड़छाड़ के मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
गांव की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 जनवरी को गांव में छेरता त्यौहार मना रहे थे। घर के सदस्य तथा पति खा पीकर सो रहे थे, तभी रात करीब दस बजे गांव का रवि सोन्हा घर के दरवाजा को ढकेलकर अंदर घुसकर मेरा हाथ एवं साड़ी को पकडक़र खींचने लगा, तभी हल्ला की तब मेरी ननद आयी और हाथ छुड़ाया तथा डांटने पर रवि सोन्हा घर से निकलकर भाग गया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रवि सोन्हा (24) को गिरफ्तार किया है।
वहीं दूसरी घटना में एक अन्य विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जनवरी को पति व ससुर अपने काम से राजपुर गये थे। घर में प्रार्थिया के देवर-देवरानी थे। दोपहर करीब 1 बजे घर में खाना खा रही थी, तभी गांव का अनिल घर अंदर घुसकर कहने लगा कि रात में तुम्हारा पति मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी के साथ खींचातानी करता है कहकर गाली देते हुये प्रार्थिया के हाथ को पकडक़र खींचने लगा। पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी अनिल कुमार दास के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।