बलरामपुर

कार चोरी करने की कोशिश, आदतन चोर गिरफ्तार
15-Jan-2022 8:25 PM
कार चोरी करने की कोशिश, आदतन चोर गिरफ्तार

ग्रामीण बैंक का भी तोड़ा था ताला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,15 जनवरी।
नगर में शुक्रवार की रात कार चोरी करने के प्रयास के मामले में पुलिस ने आदतन चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि नगर पंचायत राजपुर वार्ड 09 निवासी रविशंकर सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी राजपुर मेन रोड एनएच-343 में ज्वेलरी दुकान है, 14 जनवरी को अपने घर के दुकान के सामने शेड के नीचे कार क्रमांक जेएच 02-एए-2935 को रात में खड़ा कर सो रहा था। रात करीब 11.15 बजे सामने घर का राहुल खैरवार ने मोबाईल पर फोन कर बताया कि कार को कोई अज्ञात चोर कांच तोडक़र चोरी करने का प्रयास कर रहा है। यह सुनकर उठकर जब घर के बाहर का लाईट जलाया तो वह चोर भाग गया। जिसके बाद अपने दुकान में लगे सी.सी.टीवी फुटेज को देखा, जिसमें राजपुर निवासी राहुल सिंह कार का पीछे का कांच तोडक़र कार अंदर घुसकर कार का डेस्कबोर्ड तोडक़र, डायरेक्ट कर चोरी करने का प्रयास कर रहा था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और मामले कि जानकारी तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के निर्देश पर टीम रवाना होकर तत्काल आरोपी राहुल सिंह को पकड़ा।

पूछताछ करने पर आरोपी ने मोटरसायकल स्पलेण्डर प्लस से लोहे का सब्बल ले जाकर कार का कांच तोडक़र कार अंदर घुसकर, डेस्क बोर्ड तोडक़र कार चोरी करने का प्रयास करने सहित 6 जनवरी को ग्रामीण बैंक का ताला तोडऩे की बात स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल एवं मोटर सायकल को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह (24) राजपुर वार्ड -4 निवासी के विरुद्ध धारा 379,511,427,457,380 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।


अन्य पोस्ट