बलरामपुर

पत्नी की हत्या, जंगल से गिरफ्तार
11-Jan-2022 8:19 PM
पत्नी की हत्या, जंगल से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,11 जनवरी।
पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को जंगल से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी रूदन पहाड़ी कोरवा निवासी ग्राम रकैया थाना शंकरगढ़ ने 8 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी सास सुखमेत पेण्डारडीह में बरगद पेड़ के पास मृत अवस्था में पड़ी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था।

जांच दौरान गवाहों ने बताया कि 7 जनवरी की सुबह करीब 7 बजे सुखमेत बाई पति गहनुराम कोरवा के साथ शराब पीने ग्राम महुआडीह गई थी। रात करीब 8 बजे पति गहनु अकेले घर वापस आया और सो गया। दूसरे दिन 8 जनवरी को उसने बताया कि सुखमेत को ज्यादा नशा होने से महुआडीह में छोड़ दिया हूं।

8 जनवरी की सुबह उठकर गहनुराम ने अपने लडक़े प्रेमसाय को बताया कि सुखमेत पेण्डारडीह बरगद पेड़ के पास पड़े पैरा में सोई है। सुनकर परिजन देखने गये। गहनुराम के बताये स्थान पर देखे कि सुखमेत बरगद पेड़ के पास पड़े पैरा में मृत अवस्था में पड़ी थी, माथे में कटा हुआ चोट लगा था।

घटना के बारे में गहनु राम से पूछा गया तो बताया कि घर वापस आते समय नशा ज्यादा होने के कारण सुखमेत रास्ते में ही सोने के लिये कर रही थी। गहनु घर चलकर सोने के लिये कहा तो सुखमेत ने गहनु को थप्पड़ मार दिया, इसके बाद फिर से गहनु सुखमेत को पकडक़र घर ले जाने लगा तो सुखमेत फिर से गहनु को मारने लगी और वहीं पर जमीन पर सो गयी तब गहनु ने गुस्से में आकर पास में रखे पत्थर से सुखमेत के चेहरा सिर पर मारकर हत्या कर वहां से भाग गया।

घटना पश्चात पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी एवं थाना प्रभारी शंकरगढ़ उप निरी हेमंत कुमार अग्रवाल एवं टीम द्वारा ग्राम रकैया में रात्रि कैम्प कर तथा ग्रामीणजनों के सहयोग से प्रकरण के आरोपी गहनु राम (56) रकैया थाना शंकरगढ़ को ग्राम रकैया पेण्डारडीह के जंगल से घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार किया।

उक्त कार्रवाई में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी थाना प्रभारी शंकरगढ उप निरीक्षक हेमंत कुमार अग्रवाल सउनि रफैल तिर्की सउनि उमाशंकर त्रिपाठी प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक गोपाल राम आरक्षक संतोष सिंह सलीम आयाम उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट