बलरामपुर

परिजन-ग्रामीणों ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 6 जनवरी। चांदो थाना अंतर्गत हुए हत्या के मामले में पीडि़त परिवार वाले के साथ बड़ी संख्या में चांदो और क्षेत्र के ग्रामवासी भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि नंदू यादव की हत्या के आरोप में जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जहां आरोपियों ने जमीन विवाद में हत्या करना स्वीकार किया है, यह सरासर गलत है।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी की रात्रि आरोपियों के द्वारा गौ हत्या कर मांस खाने की तैयारी में थे, तभी नंदू यादव आरोपी के घर पहुंच जाता है, जहां उसके द्वारा आरोपियों को गौ मांस पकाते देख सुधर जाने की बात कहते हुए वहां से अपने घर की ओर आने लगता है, तभी सभी आरोपी इस बात का हल्ला न हो, मामला और न बढ़े, इसको लेकर सभी मिलकर नंदू यादव को घर में पैर बांधकर रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी। हत्या करने के पश्चात आरोपियों के द्वारा शव को जामुन डाड के पास खेत में फेंक दिया जाता है।
घटना की जानकारी से अवगत कराते हुए परिजन और ग्रामवासियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए और जांच अधिकारी निरीक्षक नीलिमा तिर्की एवं सहायक उपनिरीक्षक टिकेश्वर यादव को जांच से हटाकर नई जांच टीम गठित करते हुए जांच की जाए।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे परिजनों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा, सर्व यादव समाज के जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद यादव, अमर दयाल यादव कमलेश यादव, महेंद्र यादव, हरिलाल यादव ,संदीप यादव, शिव प्रसाद यादव, देवनाथ यादव, लालू यादव, प्रदीप यादव, विनय यादव, दिलीप सोनी, महावीर आदि मौजूद रहे।