बलरामपुर

गर्म कपड़े मिलते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे
25-Dec-2021 7:48 PM
गर्म कपड़े मिलते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे

हिण्डालको इंडस्ट्रीज ने की सराहनीय पहल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुुसमी, 25 दिसंबर।
हिण्डालको इंडस्ट्रीज खान प्रभाग सामरी के तत्वावधान में सामरी एवं आस-पास के गांवों में जाकर आंगनबाड़ी केंद्रों मे छोटे-छोटे बच्चों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिए गर्म कपड़ों का वितरण निशुल्क किया गया।

सामरी इलाका पठारी क्षेत्र है, यहां घने जंगलों के बीच ग्रामीण अपने जीवन का यापन कर रहे हैं, जहां से सर्द हवा गुजरती हैं। ग्रामीण अंचलों में अधिकांश वर्ग आज भी सर्द हवाओं में बिना गर्म कपड़े जीवन यापन करने को मजबूर हैं। छोटे-छोटे बच्चों को भी इतने कपड़े नसीब नहीं हो पाते कि वह अपने आप को इन सर्द हवाओं से बचा सकें। ऐसे गरीब और आदिवासी परिवारों के बच्चों की चिंता सदैव हिण्डालको इंडस्ट्रीज करते आ रही है।

हिण्डालको की पहल पर सामरी से लगे ग्राम टाटीझरिया सहित अन्य ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर हिण्डालको के सीएसआर अधिकारी विजय मिश्रा ने ग्रामीण अंचलों में निवास करने वालें बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें गर्म कपड़ों का वितरण किया।

दो दिनों से लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हिण्डालको इंडस्ट्रीज द्वारा किया जा रहा है। कंपकंपाती ठंड के बीच गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजय किशोर लकड़ा, ग्रामीण जनप्रतिनिधियों सहित जगह-जगह के स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट