बलरामपुर

दृढ़इच्छा शक्ति से बुलंदियों के मार्ग परास्त किए जा सकते हैं -डीईओ
22-Dec-2021 8:03 PM
दृढ़इच्छा शक्ति से बुलंदियों के मार्ग परास्त किए जा सकते हैं -डीईओ

बलरामपुर, 22 दिसंबर। जिला शिक्षा अधिकारी के.एल महिलांगे के द्वारा जिले के कुछ विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जहाँ विद्यार्थियों के साथ गणित एवं अंग्रेजी विषय पर चर्चा की गई। विद्यालय प्राथमिक माध्यमिक ओमकार नगर के बच्चों से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विषय वार चर्चा करते हुए बताया गया कि यदि आपकी इच्छा शक्ति में दृढ़ता हो तो कठिन से कठिन लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल चांदो एवं करीब के प्राथमिक माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण कर कैंपस में बने अनुपयोगी जर्जर भवनों को तत्काल डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए गए साथ ही छात्रावास चांदो में निर्मित होने पर तत्काल जाली लगा कर कार्यालय को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया। बच्चों को शैक्षिक वातावरण प्रदान करने के लिए वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। शिक्षकों को नियमित कक्षा लेने तथा समय सारणी अनुसार विषय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

डीईओ ने कहा कि अध्यापन कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी इन निर्देशों के साथ-साथ पुराने शिक्षकों को अपने अनुभव को बच्चों सहित नए शिक्षकों को रुबरु करने हेतु प्रेरित किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को पढ़ाई का मूल मंत्र भी दिया।


अन्य पोस्ट