बलरामपुर

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने जनचौपाल लगा सुनी समस्याएं
20-Dec-2021 8:25 PM
संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने जनचौपाल लगा सुनी समस्याएं

निराकरण के लिए अफसरों को दिए निर्देश

राजपुर, 20 दिसंबर। संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज राजपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर लोकार्पण सहित ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए एवं निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये।

रविवार को सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने उलिया सहित पहाडख़डुआ बुढ़ाबग़ीचा चटकपुर सहित लडुआ ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत उलिया में स्टॉप डेम और लाइनिंग का निरीक्षण किया, जहां नहर लाइनिंग व साफ सफाई कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है। जिसके बाद उन्होंने उफिय़ा में 14 लाख 15 हजार की लागत से मनरेगा से बनी पंचायत भवन का लोकार्पण किया।

उन्होंने ग्राम उलिया के प्राथमिक शाला ग्राउंड में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और कई मामलों को तत्काल निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत पहाडख़डुआ में नहर लानिंग का निरीक्षण कर अधिकारियों को नहर लाइनिंग के तत्काल साफ सफाई हेतु निर्देशित किया ताकि किसानों को गर्मी के दिनों में गेहूं और अन्य फसल लगाने हेतु दिक्कत ना हो। इसके पश्चात उन्होंने एकलव्य स्कूल भवन हॉस्टल बनाने हेतु बूढ़ाबगीचा के चटकपुर और लडुआ पंचायत के गौठान के बगल में जमीन का निरीक्षण किया है।

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने ग्राम पंचायत झिगों में नहर लाइनिंग का निरीक्षण कर वहीं पेड़ के नीचे जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी।जन चौपाल में अधिकांश ग्रामीणों ने विद्युत, राशन, पेंशन संबंधी समस्याएं रखी। संसदीय सचिव ने जिन ग्रामीणों का 50 से 70 हजार तक एक माह का बिल आया था, उन्हें सुधार करने का निर्देशित किया।

उन्होंने विद्युत विभाग के ईई अजय कुजुर को निर्देशित किया कि जिन ग्रामीणों का अधिक बिल आ रहा है, उसे कैंप लगाकर निपटाया किया जाए क्योंकि ग्रामीणों की समस्याएं हमारी समस्या हैं।

चौपाल में ग्राम पंचायत झिगों के बृजमोहन सोनी ने हाइब्रिड सागौन पौधा लगाने हेतु संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज से मांग की। कहा कि शासन की ओर से उन्हें हाइब्रिड सागौन का पौधा लगाने के लिए व्यवस्था दी जाए। ग्राम पंचायत झिगों के ग्रामवासी रमेश सोनी ने दुर्गा पंडाल के लिए राशि की मांग की, जिसके बाद वे दुर्गा पंडाल पहुंचकर तहसीलदार को उक्त कार्य के लिए भूमि अलाट करने का निर्देशित किया है।

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज से ग्राम परसापानी के ग्रामीणों ने ध्वजापाठ शिव मंदिर को विकसित करने के लिए मांग पर उन्होंने अपनी मद की राशि पार्ट पार्ट में देने की स्वीकृति दी।

 उलिया के ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने विद्युत विभाग ईई अजय कुजूर को सोमवार से उलिया के मंदिर सरई गाँव में 30 व्यक्तियों के घर में लाइट नहीं है, वहां लाइट लगाने की व्यवस्था करने का निर्देश किया है और वन विभाग के आर पी राही को निर्देशित किया कि उलिया में लगभग 20 एकड़ की ज़मीन है, उसमें प्लांटेशन लगाई जा रही है, उसे ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों को वहाँ जाकर निरीक्षण करने निर्देशित किया और कहा है कि ग्रामीणों को कोई समस्या न हो, इसका पहले प्राथमिकता दें।

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम चेतन साहू,तहसीलदार सुरेश राय,थाना प्रभारी अखिलेश सिंह,जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एस एन तिवारी,मनोज अग्रवाल,राजीव गुप्ता,डोमनिक एक्का,राजा मिश्रा,सुरेंद्र यादव,नीलेश जायसवाल एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट