बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 8 दिसंबर। नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 6 डॉ. भीमराव अंबेडकर के वार्डवासियों ने स्थाई सडक़ की माँग को लेकर कलेक्टर बलरामपुर के नाम एसडीएम राजपुर को ज्ञापन सौंपा है।
वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड क्रमांक 06 की कुल वर्तमान आबादी लगभग सात सौ हैं, साथ ही वार्ड में एक निजी व दो शासकीय शैक्षणिक संस्था व जल संसाधन विभाग का अनुभाग कार्ययालय संचालित है, जिसके कारण वार्ड में हजारों की संख्या में आमजनों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन वर्तमान में स्थाई सडक़ नही होने की वजह से अलग-अलग पगडंडी से कठिनाइयों का सामना करते हुए आने जाने को मजबूर हैं।
आगे बताया कि वर्तमान में नगर पंचायत राजपुर के द्वारा सहानुभति पूर्वक विचार करते हुए लंबे समय से मार्ग के रूप में उपयोग हो रहे भूमि पर सीसी सडक़ का निर्माण किया जा रहा था और मार्ग का नाम भी स्व देवी प्रसाद मार्ग रखा गया है और वार्ड क्षेत्र में अधिकांश भूमि देवी प्रसाद के वारिसजनों के द्वारा बिक्री किये जाने से वार्ड की आबादी घनी हुई है और वर्तमान में देवी प्रसाद के वरिसजनो के द्वारा ही सीसी सडक़ निर्माण कार्य पर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। वार्डवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर बलरामपुर से स्थाई सडक़ की माँग की हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश प्रतिनिधि संतोष सिंह,पार्षद विशवास कुमार गुप्ता,विकास सोनी,शमीम रिजवी,बन्धु सोनी,कबीर अहमद,सन्तलाल ठाकुर, मुजबुल रहमान, सचिन सोनी, धर्मेंद्र गुप्ता, इकबाल अहमद, मुन्ना गुप्ता,काशिम अंसारी,राकेश कश्यप, शोभनाथ शर्मा,विक्रम गुप्ता,लवकुश सोनी,अभिषेक सोनी के साथ दर्जनों नागरिक व सेंट जेवियर्स स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित थे।