बलरामपुर

बलरामपुर में दो छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, स्कूल बंद
03-Dec-2021 10:01 PM
बलरामपुर में दो छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, स्कूल बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर 3 दिसंबर।
बलरामपुर जिले के कुसमी एकलव्य आवासीय विद्यालय की दो छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों छात्राओं की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों का एंटीजन टेस्ट किया गया और दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

इस आवासीय विद्यालय में 165 छात्राएं दाखिल है। बाकी छात्राओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पर इनमें से जिन छात्राओं की तबीयत खराब लग रही है, उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।

एहतियात बरतते हुए स्कूल प्रबंधन ने एकलव्य स्कूल को बंद कर दिया है।


अन्य पोस्ट