बलरामपुर

कलेक्टर, एसपी व एसडीएम कार्यालय में होगा जनदर्शन, प्रत्येक सोमवार को सुनेंगे समस्याएं
07-Nov-2021 8:18 PM
कलेक्टर, एसपी व एसडीएम कार्यालय में होगा जनदर्शन, प्रत्येक सोमवार को सुनेंगे समस्याएं

बलरामपुर, 7 नवंबर। शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जनदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस आशय से कलेक्टर कुंदन कुमार ने अधिकारियों को आदेश जारी करने के निर्देश दिए थे।
 
कार्यालय कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार प्रत्येक सोमवार को प्रात: 11 बजे से कार्यालय कलेक्टर तथा समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में जनदर्शन आयोजित किया जाएगा। जिसमें आमजनों की समस्याएं प्रमुखता से सुनी जाएगी तथा उसका निराकरण कर कार्यालय कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा। इस निर्णय से दूरदराज के ग्रामीणों को सहुलियत मिलेगी तथा उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो पाएगा, साथ ही लोगों का प्रशासन के प्रति भरोसा और अधिक मजबूत होगा। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी प्रत्येक सोमवार को 11 बजे से जनदर्शन आयोजित किया जाएगा। जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा जनदर्शन में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुन उसका निराकरण किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट