बलरामपुर

गांजा के पौधे के साथ ग्रामीण पकड़ाया
27-Oct-2021 7:53 PM
गांजा के पौधे के साथ ग्रामीण पकड़ाया

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 27 अक्टूबर। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकाश उर्फ बटई बरगाह ग्राम ओकरा टोंगरी पारा निवासी अवैध रूप से गांजा का पौधा अपने कब्जे में रखा है। जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अखिलेश सिंह एवं पुलिस स्टाफ घटना स्थल जाकर आरोपी प्रकाश उर्फ बटई बरगाह (22) ओकरा टोंगरी पारा के घर के बाहर आंगन के छानी पर गांजा का पौधा मिला।

पूछताछ में आरोपी ने अपने घर के पास टमाटर बाड़ी में पौधा लगाना बताया, जो आज सुबह उसे काटकर सूखाकर बिक्री करने हेतु अपने खपरैल छानी में फैलाकर रखा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। जब्त गांजा का पौधा 4 किलो 200 ग्राम पाया गया। जब्त गाँजे की कीमत करीब 20,000 रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) ।। (अ) एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है।

कार्रवाई में उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ़ प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत आरक्षक आकाश तिवारी पंकज पोते नरेन्द्र कश्यप महिला आरक्षक अनुपमा कपूर करिश्मा एक्का सक्रिय थे।


अन्य पोस्ट