बलौदा बाजार

बलार जलाशय से 12 सौ हेक्टयर में होगी रबी धान की खेती
03-Jan-2021 7:37 PM
  बलार जलाशय से 12 सौ हेक्टयर में होगी रबी धान की खेती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल , 3 जनवरी। कसडोल के अंतर्गत वर्ष 2021 रबी फसल धान का कुल रकबा 1300 हेक्टे. कृषि भूमि संभावित है।  जिसमें सर्वाधिक बलार  जलाशय से ही 1200 हेक्टे. कृषि भूमि में रबी फसल धान की खेती को पानी मिलेगा। शेष 100 हेक्टे. खेतों को अन्य छोटे छोटे जलाशयों से सिंचाई संभावित है।

 कसडोल क्षेत्र में इस साल 2020-21 खरीफ फसल धान  साल हेतु अच्छी वर्षा की वजह से बलार जलाशय में लबालब पानी भरा हुआ है।  यही वजह है कि खरीफ फसल सिंचाई के बाद भी रबी फसल धान के लिए 1200 हेक्टे. कृषि भूमि को पानी दिया जा रहा है। जिसके बोनी का काम जोरों पर जारी है।

कसडोल बलार जलाशय में वर्ष 2020 में अच्छी बारिश की वजह से बलार जलाशय में 12 साल के बाद लबालब पानी भरने के बाद उलट से पानी बहा है। खरीफ फसल के वक्त अंतिम समय में हुई बारिश की वजह से मिंली जानकारी के अनुसार 37 फीट कैपेसिटी के जलाशय में सीपेज के बाद भी 35 फीट पानी बचा हुआ था।

कार्यपालन अभियंता जल संसाधन  संभाग कसडोल टी सी वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार जल संसाधन संभाग कसडोल के अंतर्गत कुल छोटे बड़े जलाशयों से 1300 हेक्टे. कृषि भूमि में रबी फसल धान सहित अन्य फसलों की खेती संभावित है । जिसमें किसानों की मांग के डिमांड पर 1200 हेक्टे. कृषि भूमि में रबी फसल हेतु पानी देने की स्वीकृति प्रदान की गई है । चयनित ग्रामो के खेतों के लिए 24 दिसम्बर से मुख्य नहर में पानी छोड़ा जा चुका है। जो टेल के खेतों में पानी पहुंच गया है । किसान जुताई मताई तथा बुवाई के काम में लगे हुए है । जिसे 15 जनवरी तक बोनी का काम पूर्ण कर लेने की संभावना ब्यक्त की गई है ।

श्री वर्मा ने बताया है कि बलार जलाशय से जिन लाभान्वित  इच्छुक किसानों  को पानी मिलेगा उसमें ग्राम असनीद हटौद बैगनडबरी बिलारी  तथा कसडोल के किसान हैं।  बताया गया है कि इसमें 250 हेक्टे. ग्राम असनीद, 200 हेक्टे हटौद, 200 हेक्टे बैगनडबरी तथा 350 हेक्टे. कसडोल शामिल है ।

कार्यपालन अभियंता श्री वर्मा ने बताया है कि संभाग के जिन अन्य जलाशयों में निस्तार के बाद सिंचाई किया जावेगा उसमें कुकुरदी जलाशय रिसदा ,खैरा दतान जलाशय दतान ,बलौदाबाजार जलाशय परसाभदेर ,घुघवा जलाशय ओट गन देवरीडीह जलाशय दरचुरा सभी जलाशयों में प्रत्येक 20 हेक्टेयर कृषि भूमि कुल मिलाकर 100 हेक्टे. सम्भावित है।


अन्य पोस्ट