बलौदा बाजार

पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी
02-Jan-2021 7:11 PM
पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 जनवरी।
सचिव संघ का हड़ताल 20 में चालू हुआ था, जो इक्कीस में पहुच गया है। सन् 21/1/1की तारीख को नया साल की शुरुआत में शुभकामनाएं एक दूसरे को देते हुए हड़ताल की शुरुआत हुई ।

पंचायत सचिव संघ 26दिसंबर 2020 से अपना हड़ताल शुरू किया  है। सरकारी तंत्र अभी भी खामोशी ओढ़े हुए है। सदस्यों का कहना है कि वे गरीब या मध्यम वर्गीय किसानों के बेटे हैं। जानकारी जानकारी के अनुसार जैसे शिक्षा कर्मियों को किसान पारिवारिक पृष्ठभूमि में होने का लाभ नियमित करण में  मिला था । ठीक उसी तरह इनको भी स्थाई करण में  लाभ मिलना चाहिए। हड़ताल में रोजगार सहायक और पंचायत सचिव दिन भर दशहरा मैदान में  बैठे रहे। 
 


अन्य पोस्ट