बलौदा बाजार
मंत्री टंकराम वर्मा का यज्ञ समिति ने जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 जनवरी। बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान स्थित यज्ञ स्थल में आयोजित ग्यारह दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ के अंतर्गत प्रतिदिन संध्याकाल धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक उपस्थित हो रहे हैं।
आयोजन के दौरान श्रीलंकाई कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं। इसके अलावा भाटापारा के डॉ. ललित ठाकुर एवं सहयोगियों द्वारा छत्तीसगढ़ी वनवासी राम विषय पर मंचीय प्रस्तुति की गई। दीपक केशरी और गोवर्धन शर्मा द्वारा भजन संध्या तथा राजनांदगांव के छत्तीसगढ़ी लोक गायक महादेव हिरवानी (साहू) एवं उनके सहयोगियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
आयोजन समिति के अनुसार, प्रत्येक वर्ष धर्म रक्षार्थ यज्ञ एवं जनसेवा समिति बलौदाबाजार द्वारा ग्यारह दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। इसमें दिन में दो पालियों में यज्ञ तथा संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। धरोहर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा भी उपस्थित रहे। समिति की मांग पर यज्ञ स्थल में सभागार निर्माण कराए जाने के लिए यज्ञ समिति द्वारा मंत्री टंकराम वर्मा का आभार व्यक्त किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, विद्याभूषण शुक्ला तथा विजय केशरवानी उपस्थित रहे।
आयोजन समिति ने बताया कि आगामी कार्यक्रमों में पंचमुखी हनुमान सुंदरकांड पाठ समिति भाटापारा, सरगम म्यूजिकल्स रायपुर तथा मानस केशरी पं. प्रमोद शास्त्री द्वारा दो दिवसीय हनुमत कथा का आयोजन किया जाएगा।


