बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 22 जुलाई। भाटापारा विधानसभा के मनोहरा,चंदेरी ,देवरी, तरेंगा ग्राम में हरेली तिहार के अवसर पर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ने गेड़ी, गिल्ली, डंडा ,भंवरा आदि खेलों में ग्रामीणों के साथ बढ़ चढक़र भाग लिया।
इस अवसर पर श्री माहेश्वरी ने कहा कि हरेली के तिहार हमर छत्तीसगढ़ के सबसे पहली तिहार है। जबसे भूपेश बघेल की सरकार बनी हैं तब से इस त्यौहार की रौनकता दिवाली के समान हो गई है। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से गांव में छुपी हुई प्रतिभा सामने आ रही है तो वहीं कुछ ऐसे खेल जो नई पीढ़ी के लिए लुप्त हो गई थी उसमे फिर से जान आ गई है। राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में गांव गांव में कार्यक्रम आयोजित होने से युवाओं के बीच में अपनी छत्तीसगढिय़ा संस्कृति के प्रति जागरूकता , गर्व और आत्मसम्मान के भाव में वृद्धि हुई है।
श्री माहेश्वरी ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी बहने, बहुएं भी बेझिझक कार्यक्रमों में भाग ले रहे है।
इतना ही नहीं वह हमसे, अपने पंचायतों ,से क्लबों से बार-बार पूछ भी रहे हैं कि हमारे गांव में यह कार्यक्रम कब चालू होगा। यह उनके उत्साह को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने कहा कि 22 जुलाई तक सभी गांव में यह कार्यक्रम संचालित कर लिया जाएगा जरूरी पडऩे पर एक-दो दिन समय सीमा और बढ़ सकती है। ग्राम तरेंगा के ओलंपिक कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जनपद अध्यक्ष संगीता मनोहर साहू ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दीपक वर्मा, ईश्वर पटेल,धन्ना वर्मा, सेवकराम साहू, गजेंद्र वर्मा, नंदकुमार राजा यदु, रूपेंद्र साहू, दगेश्वरी वर्मा, डोमन साहू गोवर्धन उमेश गोस्वामी, संजय वर्मा, मुकेश यदु, सोनू वैष्णव, जावेद खान, समशेर खान, पंकज वर्मा, उमेश पाटिल, रविशंकर ध्रुव आदि उपस्थित थे।


