बलौदा बाजार

दो घरों में चोरों का धावा, हजारों का सामान पार
17-Jul-2023 6:14 PM
दो घरों में चोरों का धावा, हजारों का सामान पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 जुलाई। थाना गिधपुरी अंतर्गत बोहारड़ीह में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में दो घरों में सामान व नगद सहित करीब 32 हजार की चोरी कर ली। ग्रामीणों ने गांव में रात के दौरान पुलिस गश्त किए जाने की मांग की गई है। दोनों ही मामलों में भादवि की धारा 457,  380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोहारड़ीह निवासी परमानंद साहू (42 वर्ष) ने थाना गिधपुरी में दर्ज शिकायत में बताया कि वह रायपुर में रहकर मिस्त्री काम करता है। 15 जुलाई की सुबह 5 बजे उसकी मां ने मोबाइल से सूचना दिया कि 14 जुलाई की रात्रि 9.30 बजे पूरा परिवार भोजन के पश्चात अपने अपने कमरे में सोने चला गया। 15 जुलाई की सुबह उठने पर प्रार्थी के कमरे की अलमारी टूटी हुई मिली। जिसमें रखा संदूक एवं दो थैला में रखे कपड़े को अज्ञात चोरों ने चोरी करने के पश्चात बेटी एवं कपड़े के थैला को तुलाराम नामक व्यक्ति के खेत में फेंक दिया है।

सूचना पश्चात पहुंचे प्रार्थी ने देखा की पेटी में रखे दोनों सोने का लॉकेट दोनों सोने का गेहूं दाना 1 जोड़ी ऐथीं एक जोड़ी बिछिया चांदी एक जोड़ी चाबी रिंग चांदी की कीमत करीब 15000 तथा नगर 15 सो रुपए समेत 16500 अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। वहीं दूसरी घटना में प्रार्थी शिव कुमार ठाकुर 44 वर्ष के घर में भी अज्ञात चोरों ने 14-15 जुलाई की रात वारदात को अंजाम दिया। जिसमें प्रार्थी के कमरे में रखे 3 की पेटी में रखे एक नाक सोने का लॉकेट एक नाक सोने का फुली कीमत करीब 6800 नगद ?9000 कुल ?15800 एवं कपड़े को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया।


अन्य पोस्ट