बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 जून। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के सम्बन्ध में कलेक्टर चंदन कुमार ने सभी जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें मुख्य रूप से सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं मुहैया दुरुस्त करने के निर्देश दिए है।
इसके साथ ही बैठक में कर्मचारी डाटाबेस एंट्री के सम्बन्ध में सभी विभागों को कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने कहा गया। मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन में प्राप्त कमियों के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जनपद को रैंप,शौचालय, विद्युत् व्यवस्था आदि दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
आगामी 2 अगस्त से शुरू होने वाले पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सभी अधिकारियों को व्यापक तैयारी करने को कहा गया।
स्वीप संबंधी कार्ययोजना के तहत गत निर्वाचन के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर जागरूकता लाने को निर्देशित किया गया, साथ ही आने वाल सत्र में नव प्रवेशी छात्र- छात्राओं के मतदाता के रूप में पंजीयन हेतु कॉलेज में कैंप लगाने के निर्देश दिए गए है।ॉ
एक अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे सभी नागरिक आगामी निर्वाचन हेतु पात्र होंगे अत: ऐसे छूटे हुए लोगों का पंजीयन हेतु विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज में जागरूकता अभियान शुरू करने को निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, डीएफओ मयंक अग्रवाल, रोमा श्रीवास्तव सहित सभी आरो एवं एआरओ उपस्थित रहे।


