बलौदा बाजार

सर्व आदिवासी समाज ने एसडीएम कार्यालय घेरा
27-Jun-2023 9:59 PM
सर्व आदिवासी समाज ने एसडीएम कार्यालय घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 27 जून। आदिवासी समाज के साथ सर्व समाज के लोगों ने हजारों की संख्या में एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। उनकी मांग है कि लगभग 4 किलोमीटर सडक़ जो खम्हरिया से गुर्रा होते हुए जोगी द्वीप तक बनाई जाए। मांग पूरी ना होने पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा जिलाधीश कार्यालय का घेराव एवं साथ ही साथ चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी सर्व समाज के लोगों द्वारा दी गई।

ज्ञात हो कि लोगों की आस्था और विश्वास का केंद्र माने जाने वाला जोगी द्वीप जो कि विकासखंड भाटापारा अंतर्गत आता है, जो तीन ग्राम पंचायतों से घिरा हुआ है, जहां हजारों की संख्या में ग्रामवासी निवास करते हैं वहीं सर्व समाज के देवताओं का मंदिर भी जोगी द्वीप में स्थापित है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या रहती है कि आसपास के ग्राम पंचायतों एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों द्वारा बरसात के दिनों में जोगी द्वीप जाना असंभव हो जाता है, क्योंकि वहां दो नालो से गुजर कर जाना पड़ता है, जिसके लिए रोड का निर्माण नहीं हुआ है।

हर समाज में प्रतिवर्ष किसी न किसी समाज द्वारा मांगलिक कार्य होते रहते हैं एवं समाजों के पारंपरिक रीति रिवाज को निभाना रोड ना होने के कारण सबसे बड़ी समस्या और चुनौती बनी हुई है। लगातार जोगी द्वीप एवं आसपास के 3 से 4 ग्राम पंचायतों द्वारा वहां रोड निर्माण को लेकर पिछले 7 वर्षों से मांग की जा रही है। साथ ही जब जोगी द्वीप में कई समाजों द्वारा बड़े धार्मिक आयोजन करवाए जाते हैं।

उस समय प्रदेश स्तरीय नेताओं को भी आमंत्रित किया जाता है, और वहीं छोटे से लेकर बड़े नेताओं तक,विधायक से लेकर सीएम तक रोड बनाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन किसी भी तरह की सुनवाई नहीं की जाती है एवं उनकी मांगों को अनदेखा कर दिया जाता है जिसके कारण वहां के हजारों निवासियों में खासा रोष और नाराजगी देखने को मिल रहा था।

भाटापारा एसडीएम कार्यालय का आदिवासी समाज के साथ सर्व समाज के लोगों ने हजारों की संख्या में एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया। उनकी मांग है कि लगभग 4 किलोमीटर सडक़ जो खम्हरिया से गुर्रा होते हुए जोगी द्वीप तक बनाई जाए। मांग पूरी ना होने पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा जिलाधीश कार्यालय का घेराव एवं साथ ही साथ चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी सर्व समाज के लोगों के द्वारा दी गई। प्रदर्शन के दौरान गंगाजल और नारियल एसडीएम को सौंप कर अपनी समस्याओं के निराकरण करवाने के लिए भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट