बलौदा बाजार

राष्ट्रीय कैडेट जूडो स्पर्धा में राज्य की टीमें भी लेंगी हिस्सा
16-Jun-2023 8:32 PM
राष्ट्रीय कैडेट जूडो स्पर्धा में राज्य की टीमें भी लेंगी हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 16 जून।
भारतीय जूडो महासंघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता तोरंगालू (कर्नाटक) में 5 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित की जा रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम भी भाग लेगी। 
छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में बलौदा बाजार भाटापारा जूडो संघ, पूज्य सेंट्रल सिन्धी पंचायत भाटापारा के सहयोग के साथ राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता (बालक/बालिका) का आयोजन 17 व 18 जून को भाटापारा जिला-बलोदा बाजार भाटापारा के श्री गोदड़ीवाला धाम,पटपर रोड,भाटापारा में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के समस्त जिलों, कॉर्पोरेशन/यूनिट के पंजीकृत खिलाड़ी /अधिकारी भाग लेंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की आयु 15 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष से कम होनी चाहिए अर्थात 2006 2007 तथा 2008 में जन्म लिए हुए खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग के 8,8 वजन समूह में खेली जाएगी प्रथम तीन स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान किया जाएगा।इस इस राज्य स्तरीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता से ही राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता तोरंगालू (कर्नाटक) हेतु खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा।

प्रतियोगिता के संचालन के लिए राज्य के समस्त राष्ट्रीय जूडो निर्णायक एवं ब्लैक बेल्ट धारक को आमंत्रित किया गया है। चयनित खिलाड़ी एवं अधिकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ की की तरफ से राष्ट्रीय कैडेट जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे।


अन्य पोस्ट