बलौदा बाजार

बेकाबू हाईवा ने कार समेत 4 छोटे मालवाहक वाहनों को रौंदा, एक की मौत, 6 घायल
08-Jun-2023 3:13 PM
बेकाबू हाईवा ने कार समेत 4 छोटे मालवाहक वाहनों को रौंदा,  एक की मौत, 6 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,   8 जून। जिले में भाटापारा बस स्टैंड में एक अनियंत्रित हाईवा ने एक कार समेत चार छोटे मालवाहक वाहनों को रौंद दिया है, वहीं सडक़ किनारे खड़ी हुई आधा दर्जन मोटर साइकिल भी चपेट में आ गई। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हो गए।

कल भाटापारा के बस स्टैंड स्थित बब्बू होटल के सामने  हाईवा की चपेट में एक कार समेत चार छोटे मालवाहक वाहन आ गए। सडक़ किनारे खड़ी हुई आधा दर्जन मोटर साइकिल भी चपेट में आई। हादसे में एक की मौत और 6 लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल भाटापारा ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा घायलों का हाल जानने सिविल अस्पताल पहुंचे। यातायात थाने से महज कुछ ही दूर यह घटना हुई है।


अन्य पोस्ट