बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 फरवरी। पलारी पुलिस ने धोखाधड़ी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हिरमेन्द्र पटेल निवासी अमेरा थाना पलारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी 30 दिसंबर 2022 को आरोपी रामेश्वर चौहान, मोतीलाल बंजारे तथा रोहित पैकरा तीनों मिलकर अलग अलग तिथियो में महिन्द्रा ट्रेक्टर डीलर बलौदाबाजार के एजेंसी में आकर एक ऋण पुस्तिका ब्लैंक चेक एवं अन्य दस्तावेज देकर एजेंसी वाले को विश्वास में लेकर तुरंत डाउन पेमेंट 05 लाख रूपये देने की बात कहते झांसा देकर ट्रेक्टर महिन्द्रा, ट्राली, केजव्हील, लेबलर, नागर को ले गये थे। ट्रैक्टर डीलर द्वारा चेक भुनाने पर उस खाते में पैसा नहीं होना पाया गया। आरोपी मोबाइल बंद करके ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान कंपनी डीलर के आवश्यक दस्तावेज जप्त कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
इस दौरान पूंजीपथरा क्षेत्र से मुख्य आरोपी रामेश्वर चौहान सारंगढ़-बिलाईगढ़ को पकड़ा गया और उसने अपना जुर्म कबूल किया। ठगी किये ट्रैक्टर-ट्रॉली, केजव्हील, लेबलर, नागर को छुपाकर रखा था बरामद किया गया एवं मामले के अन्य आरोपी मोतीलाल बंजारे कसडोल एवं रोहित पैकरा कसडोल को उसके निवास स्थान से हिरासत में लेकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों ने भी मुख्य आरोपी रामेश्वर चौहान से पैसे प्राप्त किये थे। आरोपियों को 15 फरवरी को गिरफ्तार किया गया।