बलौदा बाजार

प्रदेश स्तरीय जूडो के लिए दो छात्राएं चयनित
15-Feb-2023 6:32 PM
प्रदेश स्तरीय जूडो के लिए दो छात्राएं चयनित

भाटापारा, 15 फरवरी। राष्ट्रीय सब जूनियर एवं कैडेट जूडो प्रतियोगिता चेन्नई तमिलनाडु में दिनांक 17 से 21 फरवरी तक अयोजित है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश जुड़ो टीम भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में बलौदा बाजार जिला जुडो संघ की खिलाड़ी -40 वजन में तेजस्वी साहू -63 वजन में विभा देवांगन का चयन हुआ है। हमें यह उम्मीद है कि खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करेंगे।

इस अवसर में बधाई देते हुए मार्शल आर्ट् स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक विधायक शिवरतन शर्मा,छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के सचिव शंभू राम सोनी, बलौदा बाजार जिला जुडो संघ के संरक्षक अश्वनी शर्मा,बलौदा बाजार हापकिडो संघ के संरक्षक कैलाश बलानी, तरेंगा जुडो क्लब के अध्यक्ष सतीश सोनी, बलौदा बाजार हापकिडो के अध्यक्ष रंजीत दवानी, आर के फूटन, परमानन्द सचदेव, मुरली धर, बलौदाबाजार बॉक्सिंग संघ के संरक्षक राकेश इदवानी, बलौदा बाजार बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. विकास अड्डील, प्रभारी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी बलौदा बाजार राजेंद्र सोनी, जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजकुमार मल, मार्शल आर्ट स्पोर्ट एकेडमी के संयोजक सतीश तलरेजा, मनीष मिश्रा, मनोज गुप्ता, जिला जूडो संघ के अध्यक्ष पी सुरेश राव, जिला जूडो के उपाध्यक्ष पितांबर साहू, जिला जूडो संघ के सचिव पी किरण, जिला जूडो संघ के सहसचिव अभय केसरवानी, जिला हैंडबॉल के सचिव श्रीधर राव, जिला जुडो संघ के सदस्य राहुल शर्मा, यशवंत ध्रुव, नेहा वर्मा, व सीनियर खिलाड़ी युवराज साहू, कुमेश साहू, ने बधाई शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट