बलौदा बाजार
वाहन की ठोकर से 2 की मौत,1 गंभीर
13-Feb-2023 9:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 13 फरवरी। रोहरा-तरेगा मार्ग पर भयंकर दुर्घटना सामने आई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए भाटापारा प्राथमिक स्वास्थय केंद्र लाया गया था। वहीं गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर किया गया।
मोहभ_ा निवासी संजय गेंडरे और देवराज दिवाकर और नादघांट का रहने वाला समीर टंडन तीनों एक बाइक में सवार होकर अपने निजी कार्य से मोहभटठा से तरेगा आ रहे थे तभी मध्य रात्रि के समय पीछे से किसी अज्ञात वाहन नेे ठोकर मार दी जिसमें संजय गेंडरे और समीर टंडन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए भाटापारा स्वास्थय केंद्र लाया गया, जिसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल बलौदाबाजार रिफर किया गया। वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की खोज में जुटी हुई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे