बलौदा बाजार
.jpeg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 फरवरी। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिवरीनारायण में इन दिनों माघी पुन्नी मेला में बड़ी संख्या में राज्य भर से श्रद्धालु भगवान शिवरीनारायण के दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं। शिवरीनारायण में करीब 15 दिनों तक विशाल मेले का आयोजन भी जारी है किंतु उचित पुलिस प्रशासन व्यवस्था नहीं होने के चलते बलोदाबाजार व जांजगीर-चांपा को जोडऩे वाली सबरी सेतु पर वाहनों के आवागमन से घंटों जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। आलम यह है कि करीब 250 मीटर लंबे पुल को पार करने में लोगों को एक घंटे से डेढ़ घंटे का समय लग रहा है। लचर प्रशासनिक व्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं में घोर आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि महानदी पर निर्मित सबरी सेतु अत्यधिक पुराना व सकरा है। इसमें सामान्य दिनों में ही आवागमन के दौरान कई बार जाम की स्थिति निर्मित होती है। राज्य में प्रसिद्ध शिवनारायण मांगी पुन्नी मेला में शामिल होने वाले लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। सबरी सेतु से लेकर मुख्य मंदिर का मेला स्थल के आसपास सैकड़ों दुकानें लगी हुई है। जहां श्रद्धालु दर्शन के अलावा खरीदारी हेतु भी पहुंचते हैं।
सबरी सेतु ही है। यहां यात्री बसों के अलावा अन्य छोटी-बड़ी वाहनों का आवागमन भी जारी है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने चार पहिए अथवा दो पहिए वाहन से शिवरीनारायण के दर्शन हुआ मेला का आनंद उठाने पहुंचते हैं, परंतु सकरे सबरी सेतु पर पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था नहीं होने के चलते यहां आवागमन पूरी तरह से चरमरा गया है। श्रद्धालु घंटों जाम में फंसे रहने मजबूर हैं श्रद्धालुओं ने प्रशासन पर जानबूझकर मेला की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सबरी सेतु पर पर्याप्त पुलिस बल तैनाती की मांग किया है, ताकि श्रद्धालुओं को प्रतिदिन घंटों लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके।