बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 फरवरी। जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें लोक सिंगार मानस परिवार मंडली अमाकोना,सिमगा प्रथम स्थान एवं जय भोले शंकर मानस परिवार रिसदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त रामायण मंडली 16 से 18 फरवरी को राजिम में आयोजित राज्य स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेता मंडली को उपस्थित अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया। लोक सिंगार मानस परिवार अमाकोना को शासन की ओर से पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जय भोले मानस परिवार रिसदा को 10 हजार रूप में प्रदान किया गया। इस अवसर पर कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ल,पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। गौरतलब है कि प्रतियोगिता के पहले चरण में ग्राम पंचायतों के रामायण मंडलियों के बीच प्रतियोगिता के माध्यम से एक-एक विजेता रामायण मंडली को चुना गया। दूसरे चरण में ग्राम पंचायत से चुने गए रामायण मंडलियों के बीच जनपद पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता करवा गया।
जिसमें प्रत्येक जनपद पंचायत के विजेता रामायण मंडलियों के बीच आज जिला स्तर पर रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें विकासखण्ड स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता के विजेता रामायण मंडली लोक सिंगार मानस परिवार अमाकोना, सिमगा, तुलसी मानस परिवार लछनपुर पलारी, जय भोले शंकर मानस परिवार रिसदा बलौदा बाजार, कोडिय़ा मानस परिवार सेमहराडीह भाटापारा,मानस परिवार बढग़ांव कसडोल को जिला स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में शामिल हुए।