बलौदा बाजार

भाटापारा, 11 फरवरी। सरस्वती शिशु मंदिर मंडी रोड स्थित भवन में वार्षिक स्नेह सम्मेलन बलदेव भारती साहित्यकार एवम विशेष अतिथि के रूप में वृदावन से पधारे आचार्य अमित महराज कथा वाचक का सानिध्य प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीयता की शिक्षा और सनातन संस्कृति की परिदृश्य शिशु मंदिर के पाठ्यक्रमों एवं भैया बहनों के दैनिक जीवन में स्वमेव परिलक्षित होता है। बालक समाज एवं देश का आधार है। देश के नाविक है। आज शिक्षा के साथ संस्कार और चरित्र पर आधारित शिक्षा होनी चाहिए, जिससे बच्चों में नैतिकता का बोध पनप सके।
आचार्य अमित महाराज ने कहा कि उत्सव बच्चों के सर्वागीण विकास एक हिस्सा है। बच्चे अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने संकल्पित बने। बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान शिक्षा पर आधारित अपनी प्रस्तुति बड़ी गरिमा मय वातावरण में प्रस्तुत किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्यों-दीदियों का योगदान सराहनीय रहा। उपरोक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख राम कुमार राठौर आचार्य ने दी।