बलौदा बाजार

रेत खदान संचालकों पर जमकर बरसे कलेक्टर
10-Feb-2023 8:34 PM
रेत खदान संचालकों पर जमकर बरसे कलेक्टर

बैठक में गैरहाजिर 2 सचिव को कारण बताओ नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 फरवरी। बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में संचालित रेत खदान मालिकों, संचालन कर्ता,पॉवर ऑफ अटर्नी, ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव के साथ बैठक कर घाट संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान श्री बंसल ने पलारी के आसपास हो रहे रेत के अवैध परिवहन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए रेत खदान संचालकों पर जमकर भड़ास निकाली है। उक्त बैठक में अनुपस्थित ग्राम मोहान के सचिव सिया राम साहू ग्राम पुटपुरा सचिव चंद्रभान पटेल को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के भीतर जवाब तलब करने कहा है। साथ ही कलेक्टर श्री बंसल ने पुटपुरा खदान को निरस्त कर दिया है।

उन्होंने दो टूक कहा शासन का जो नियम निर्धारित है उसी के अनरूप ही रेत घाट का संचालन होगा। नियम के विरुद्ध जाओगे तो कार्रवाई होगी।

श्री बंसल ने उत्खनन क्षेत्र के बाहर उत्खनन की शिकायतों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए रेत संचालक को चेतावनी दी है की अगली बार ऐसी गलती हुआ तो बख्शा नही जाएगा। उन्होंने खनिज अधिकारी को सभी खदान क्षेत्र के एरिया (सीमाकंन) को ड्रम,लाल झंडे से चिन्हाकित करने के निर्देश दिए है।


अन्य पोस्ट