बलौदा बाजार

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बेमुद्दत हड़ताल पर
10-Feb-2023 8:32 PM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 10 फरवरी। प्रदेश में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसी कड़ी में बलौदाबाजार में भी मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने आवाज बुलंद की। बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष सतरूपा ध्रुव ने जन घोषणा पत्र में किए गए वादे को निभाने सरकार से निवेदन किया। बजट में नहीं आने पर आंदोलन और तीव्र करने की बात की गई। सभी कार्यकर्ताओं सहायिका ने अपना दुख बताया और शासन को मांग जल्द पूरी करने का आग्रह किया।

बलौदाबाजार ब्लॉक अध्यक्ष कस्तूरी पांडे,लवन से सत्वांतिन,कसडोल से राजश्री साहू,पलारी,से रंजन वर्मा,भाटापारा से भावना ह्यूमने,जीवन यादव एवं समस्त बलौदाबाजार-भाटापारा की कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट