बलौदा बाजार

सरपंच ने दंबगई से छीनी छत-आरोप, साल भर से कलेक्टोरेट के चक्कर, अनशन पर
09-Feb-2023 7:04 PM
सरपंच ने दंबगई से छीनी छत-आरोप, साल भर से कलेक्टोरेट के चक्कर, अनशन पर

बलौदाबाजार, 9 फरवरी। बलौदाबाजार के अनुविभाग सिमगा अंतर्गत सुहेला में एक साल पहले लोगों के घरों को तोडक़र बेघर कर दिया गया। पीडि़ता एक वर्ष से लगातार अनुविभागीय अधिकारी और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगाकर न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा। जिससे आहत होकर अब पीडि़ता अनिता वर्मा 3 दिनों से अनशन कर रही है जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ रही है। पर प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है।

पीडि़ता का आरोप है कि उसके घर को सुहेला सरपंच और उनके साथियों ने बलपूर्वक तोड़वा दिया था,। पीडि़ता को उस वक्त प्रेस कार्यालय में रहने

दिया गया। एक  वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक पीडि़तों को न्याय नहीं मिला जो न्याय की मांग को लेकर अनशन पर बैठी हैं।

वहीं, इस मामले में बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने जिला प्रशासन और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा है कि, जिला प्रशासन क्यों उनकी नहीं सुन रही है यह समझ से परे है वहीं कांग्रेसी मौन है यह और बड़ी बात है गरीबों के हित में बात करने वाले सामने नहीं आ रहे हैं।


अन्य पोस्ट