बलौदा बाजार

ढाई क्विंटल छड़ पार
08-Feb-2023 8:22 PM
ढाई क्विंटल छड़ पार

बलौदाबाजार, 8 फरवरी। बलौदाबाजार मुख्यालय के अलावा आसपास के ग्रामों में इन दिनों भवन निर्माण कार्य हेतु प्रयुक्त किए जाने वाले छड़ व तार समेत अन्य निर्माण सामग्रियों की चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिससे लोग  हलाकान है।

ऐसा ही घटना जिला मुख्यालय के हृदय स्थल दशहरा मैदान में घटित हुई जिसमें नगरपलिका के जारी एक निर्माण कार्य हेतु रखे करीब ढाई क्विंटल छड़ को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया।  दशहरा मैदान स्थित सिटी क्लब ग्राउंड में नगरपालिका के अधीन कार्यरत ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से पालिका द्वारा कार्य रोक दिए जाने के चलते निर्माण स्थल परीक्षण एवं अन्य सामग्री रखी हुई थी। संबंधित कार्य के ठेकेदार के कर्मचारियों के अनुसार 4 फरवरी की शाम भी छड़ संबंधित स्थल पर रखी हुई थी, जिससे अज्ञात तत्वों द्वारा चोरी कर लिया गया चोरी गए सामान की कीमत 25हजार  है।

इसकी प्राथमिकी दर्ज करने हेतु ठेकेदार ने आवेदन थाना सिटी कोतवाली में प्रस्तुत किया है।

गौरतलब है कि घूमतु लोगों द्वारा अंचल सुबह ही अपनी परिचित महिलाओं के साथ ऐसे निर्माण स्थल पर रखे सरिया को बड़े-बड़े बार दानों में रखकर चोरी करने के अलावा रात्रि के दौरान संगठित तरीके से निर्माण स्थलों पर रखे सरिया को पार कर दिया जाता है ऐसे करीब तीन से चार मामले 1 सप्ताह के दौरान ही घटित हुए हैं। अक्सर ऐसे लोगों को कुछ कबाड़ व्यवसाईयों का भी सहयोग मिलता है, जिसके द्वारा चोरी की सामग्री क्रय किया जाता है।

नगर के प्रमुख मार्ग पर लगे सर्विलास कैमरे से यदि देर रात से अलसुबह तक सतत निगरानी किया जाए तो ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया जा सकता है वैसे भी थाना सिटी कोतवाली में क्षेत्र के ऐसे संदिग्ध लोगों की पूरी जानकारी रखने वाले तथा वर्षों से यहां पदस्थ पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिन्होंने पूर्व में भी ऐसे मामलों में सक्रियतापूर्वक कार्रवाई कर चोरों के मामले को सुलझाया भी है।


अन्य पोस्ट