बलौदा बाजार

फसल तैयार नहीं है एक नवंबर से धान खरीदी, समिति कर्मी हड़ताल पर, खरीदी होगी प्रभावित
29-Oct-2022 6:35 PM
 फसल तैयार नहीं है एक नवंबर से धान खरीदी, समिति कर्मी हड़ताल पर, खरीदी होगी प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 अक्टूबर। खरीफ सीजन में बारिश देरी से होने और अक्टूबर में हुई बारिश ने किसानों के लिए समस्याएं पैदा की है धान की फसल अभी पूरी तरह पक कर तैयार नहीं हुआ है जिससे फसल की कटाई में देरी होगी सिर्फ हरहुना किस्म की धान ही कटाई को तैयार है  किंतु अक्टूबर में हुई बारिश से खेत अभी गीले है जिससे सूखने में समय लगेगा वही शासन द्वारा 1 अक्टूबर को धान खरीदी प्रारंभ किया जा रहा है किंतु फसल नहीं पकने के कारण किसान को धान की कटाई करने में समय लगेगा

गौरतलब है कि बारिश और तेज हवा की वजह से कई किसानों की फसल धराशायी भी हो गई थी सबसे अधिक नुकसान हरहुना किस्म की धान को हुआ है वहीं फसल में तनाछेदक बीमारी पर जाने की वजह से किसान परेशान होते रहे हैं 1 नवंबर को राज्य शासन के आदेश के तहत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ होने वाली है 31 अक्टूबर तक किसानों का पंजीकरण होगा वही धान खरीदी केंद्र में 50 प्रतिशत पुरानी एवं 50 प्रतिशत नवीन बरदानो से धान की खरीदी की जाएगी पुराने बारदाने मिलर्स और समिति से प्रदान किया जाएगा फिलहाल धान की फसल कटाई के लिए तैयार नहीं हो पाया है जिससे किसान के पास भेजने के लिए अभी धान नहीं है समितियों में चेकलिस्ट अनुसार फंड कांटाबाट कंप्यूटर आद्रतामापी यंत्र डोनेज तारपोंगी पोस्टर एवं बेनर प्रदर्शन आदि का कार्य किया जा रहा है नोडल अधिकारी द्वारा इसका सत्यापन का कार्य किया जा रहा है धान खरीदी केंद्रों में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है

सहकारी समिति कर्मचारी हड़ताल पर

सहकारी समिति संघ जिला बलौदा बाजार द्वारा 72 घंटे के अंदर उठाओ का शत-प्रतिशत पालन एवं बफर लिमिट समाप्त करने वर्ष 2007-08 से दिए जा रहे प्रासंगिक व्यय एवं सुरक्षा भंडार व्यय को 12 रूपए से बढ़ाकर 40 रुपए करने धान खरीदी कमीशन को 31.25 से बढ़ाकर 55 प्रति क्विंटल टल करने एवं मिलर्स पीडीएस एवं डीएमओ से प्राप्त अमानक बारदाना वापसी का विकल्प देने जैसे विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल किया जा रहा है जिसके चलते धान खरीदी प्रभावित होने की संभावना है।


अन्य पोस्ट