बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 अक्टूबर। भरसेला में यादव समाज के लोगों के द्वारा भव्य मातर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा उपस्थित हुए।
गौठान परिसर में श्री वर्मा ने ग्राम की देवी देवताओं का विधिवत पूजा अर्चना कर गांव के खुशहाली की कामना की। ग्राम भरसेला के यादव समाज के लोग अपने पारंपरिक परिधान पहनकर गाजे-बाजे के साथ नृत्य व उत्सव मनाते नजर आए।
उक्त अवसर पर श्री वर्मा यादव समाज की इस पारंपरिक त्यौहार और संस्कृति की प्रशंसा करते कहा कि हमारे यादव भाइयों के द्वारा मनाए जाने वाले इस पर्व से हर समुदाय के लोगों को हर्ष का अनुभव होता है। और स्वाभाविक रूप से ही गांव का वातावरण सुखद हो जाता है।
मातर के अवसर पर ग्रामीण जन में भारी हर्षोल्लास का माहौल देखा गया व काफी संख्या में ग्रामीण जन मातर कार्यक्रम का आनंद लेने हेतु उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से देवलाल वर्मा, डेरहा साहू , दुजराम वर्मा, लखन यदु , धीरज वर्मा उपस्थित रहे।