बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 अक्टूबर। भाटापारा के ग्राम कोनारी (लच्छनपुर ) में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल मंजीरों की थाप पर कीर्तन करते हुए धर्म जागरण रैली निकाली।
बजरंगदल ग्राम कोनारी के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार प्रात: 8 बजे से ही मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था। इसके पश्चात् कार्यकर्ताओं द्वारा अमेरा से कोनारी तक रैली के माध्यम से प्रान्त एवं जिला कार्यकारिणी को भजन कीर्तन के साथ पूरे गांव में भ्रमण करते हुए सभा स्थल तक लाया गया जहां संगठन के पदाधिकारियों के गांव के वरिष्ठ जनों, जनप्रतिनिधियों एवं धार्मिक सामाजिक क्षेत्र से जुड़े महिलाओं पुरुषों को सम्मानित किया गया।
अभिषेक तिवारी ने कहा कि आज के समय में सनातन धर्म पर लगातार हो रहे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष हमलों से अपने सनातनी समाज को बचाने एवं धर्म की रक्षा के लिए सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है।
जिला सहसंयोजक नारायण वैष्णव ने अधिक से अधिक संख्या में संगठन से लोगों को जुडऩे और जोडऩे का आग्रह किया।
ग्राम प्रधान भीखूराम साहू ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गांव के युवाओं को धर्म के मार्ग पर ले जाने के लिए एवं समाज एवं राष्ट्रहित के कार्य के लिए प्रेरित करने के लिए विहिप बजरंगदल के जिलाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन में समस्त कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण की शोभायात्रा गांव में भ्रमण कराई गई। विदित हो कि पिछले 2 वर्षों से गांव में युवाओं द्वारा श्री राम समिति के नाम से शोभायात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। रैली में विश्व हिन्दू परिषद प्रांत प्रचार सोशल मीडिया प्रमुख हेमंत वर्मा, जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिला मंत्री राजेश केशरवानी, जिला सहसंयोजक नारायण वैष्णव, जिला गौरक्षा प्रमुख देव साहू, पलारी प्रखंड संयोजक पारसदीप सोहेल, ग्राम संयोजक द्वारिका साहू, ग्राम संयोजक डिगेश पटेल, ग्राम प्रधान भीखू राम साहू, समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी सम्मिलित हुए।