बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 अक्टूबर। बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग आज लगभग 11 बजे नवगठित सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत बिलाईगढ़ तहसील कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। डॉ. अलंग इस दौरान तहसील कार्यालय में राजस्व प्रकरणों के निराकरण व रिकार्डों के संधारण व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन करेंगे। गौरतलब है कि बलौदाबाजार जिले का हिस्सा होने के कारण बिलाईगढ़ पहले रायपुर संभाग में आता था। नए जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अस्तित्व में आने के बाद अब बिलासपुर संभाग का हिस्सा बना है। डॉ.अलंग निरीक्षण के साथ मौजूद किसान और पक्षकारों तथा अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे। राज्य शासन की घोषणा के अनुरूप 1 नवंबर से शुरू हो रही धान खरीदी की तैयारी की भी समीक्षा करेंगे। बिलाईगढ़ के बिलासपुर संभाग का हिस्सा बनने के बाद कमिश्नर डॉ.अलंग का यह पहला दौरा है।